बुधवार, 21 सितंबर 2022

शहरी जीवन

शहरी जीवन shahri jivan
चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि सब ग्राम है।
कहते हैं - भारत गांवों में निवास करता है। गांव इस देश की रीढ़ की हड्डी है और देश की खुशहाली हमारे गांवों की मुस्कुराहट पर निर्भर है। बेशक यह बात शत - प्रतिशत सच है, परंतु फिर भी गांव के लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं । वे अपने गांव छोड़कर  शहरों के आकर्षण की ओर खींचे जा रहे हैं।
हां हां ! भारत दुर्दशा न देखी जाय।
   गांवों की शुद्ध अबोहवा शहरी लोगों को सदैव आकर्षित करती रहती है, क्योंकि शहरों में बस, ट्रक, कार, दुपहियों और  तिपहियों की इतनी भरमार है कि यहां का वायुमंडल अत्प्रयधिक प्रदूषित हो गया है।
शहरों में वायु - प्रदूषण के अलावा ध्वनि प्रदूषण भी अत्यधिक है। इसके अतिरिक्त जल - प्रदूषण भी है। गंदा पानी पीने के कारण शहर के अधिकांश लोग जल - जनित बीमारियों - बुखार, हैजा, दस्त, उल्टी आदि से हमेशा त्रस्त रहते हैं ।ध्वनि - प्रदूषण से शहरों में अधिकांश लोग बहरे हो गए हैं या कम सुनने लगे हैं और वायु प्रदूषण से लोगों को श्वास  संबंधी बीमारियां हो गई है। ये सभी बीमारियां इन शहरों की भी देन है। फिर भी शहर में रहने का अपना आकर्षण बना हुआ है।
आज का शहर विचित्र, नवीन,
धड़कता है हर पल,
चाहे रात हो या दिन।
शहरी जीवन प्रदूषण से बेहाल है। इसके बावजूद यहां की चमक दमक लोगों को अपनी ओर खींच रही है। यहां जीवन उपयोगी हर वस्तु सहज उपलब्ध हो जाती है। इसके अतिरिक्त शहरों में रोजगार के अवसर अधिक है इसलिए शहरों का अपना अलग ही आकर्षण है हालांकि यहां पर लोग गांव की तरह प्रेम और मेलजोल से नहीं रहते।
लोग संगमरमर हुए, ह्रदय हुए इस्पात ।
बर्फ हुई संवेदना , खत्म हुई सब बात।
जिस प्रकार गांव में लोग एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। प्रतिदिन सुबह-शाम वे चौपाल पर एक दूसरे के हाल-चाल अवश्य पूछते हैं। लेकिन शहरों में तो अधिकांशतः लोग अपने पड़ोसी का नाम तक नहीं जानते , सिर्फ अपने मतलब से मतलब रखते हैं। ऐसा प्रतीत होता है , जैसे सभी अपनी अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए रह रहे हो।
जहां भी जाता हूं , वीराना नजर आता है ।
खून में डूबा हर, मैदान नजर आता है।
हालांकि केंद्र सरकार गांव के उत्थान के लिए वहां पर हर प्रकार की सहूलियत और साधन उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है, ताकि ग्रामीण लोग शहरों की तरफ पलायन न करें ।परंतु विकास की दर इतनी धीमी है कि अभी गांव में शहरों जैसा विकास होने में बीसियों वर्ष लग जाएंगे।
शहरों में लोगों के पलायन से शहरों की दशा अत्यंत खराब हो गई है। जिनमें दिल्ली शहर मुख्य है। यहां जनसंख्या अत्यधिक होने से ट्रैफिक, प्रदूषण , बीमारियां आदि बहुत बढ़ रही है। इससे पहले कि यहां हालात विस्फोटक हो जाए, सरकार को कुछ करना होगा। 
यह है शहरी जीवन की दशा अथवा दुनिया जिसे समय रहते सुधारना होगा ।
जलते दीपक के प्रकाश में 
अपना जीवन तिमिर हटाए 
उसकी ज्योतिर्मयी किरणों से 
अपने मन में ज्योति जगाएं।
                                  राजेश्री गुप्ता 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें